बुधवार शाम लगभग 4 बजे दरैया गांव निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग कुंजन सिंह राजपूत ने अपने गांव के पटवारी को हटाने के लिए SDM से शिकायत क़ी है, पीड़ित ने बताया की पटवारी ने 20 साल पहले सीमांकन के समय उसके हिस्से की जमीन दूसरे के हिस्से में नाप दी,सीमांकन के समय उसे सूचना नहीं दी थी,पटवारी बदलने के लिए की शिकायत ताकि ठीक से सीमांकन हो सके।