धौरहरा: नामदार पुरवा गांव में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को सौंपा प्रार्थना पत्र
धौरहरा तहसील क्षेत्र के नामदार पुरवा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे उच्च अधिकारियों को एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में न तो कोई सरकारी प्राइमरी विद्यालय है, न अंबेडकर पार्क और ना ही श्मशान घाट की व्यवस्था है. वही ग्रामीणों ने श्मशान घाट प्राइमरी विद्यालय अंबेडकर पार्क बनवाने की मांग की है।