चकिया: कल्यानीचक में देशी शराब की दुकान पर धड़ले से जारी है ओवरेटिंग समय से पहले होती है विक्री ग्रामीण #jansamasya
शिकारगंज के कल्यानीचक देशी मंदिरा की दुकान में देशी शराब की दुकान से देशी शराब की विक्री बिना समय व ओवररेटिंग धड़ले से किया जा रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया की उक्त दुकान पर सुबह 07 बजे से पहले व रात्रि में ज़ब चाहिए शराब की कीमत ज्यादा दीजिए मिल जायेगा। वही मामले में आज रविवार शाम 05 बजे फोन करने पर आबकारी अधिकारी का फोन नहीं उठा।