साईं खेड़ा: जनपद पंचायत साईं खेड़ा के सीईओ विशाल सोनी ने विभागीय कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश, अच्छा कार्य करने को कहा
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला जनपद पंचायत साईं खेड़ा में नए सीईओ विशाल सोनी द्वारा पदभार संभालते हुए , जनपद के विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं समय सीमा के अनुसार टाइम पर जनपद के कार्य हो साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों को निर्देश दिए शासन की जनकल्याण योजना का कार्य समय पर पूर्ण हो सही कार्य नहीं पाए जाने पर कार्रवाई होगी निर्देश दिए।