कासगंज: जिले में आयोजित होने वाली पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट पर डीएम ने की बैठक
जिलाधिकारी प्रणय सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की अध्यक्षता में राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा, सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिले में 09 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिन पर 3774 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे। डीएम ने नकलविहीन, भयमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा कराने के निर्देश दिए।