सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर के राजनगर स्थित अग्रवाल सोहन पपड़ी व नमकीन के गोदाम में 90 लीटर चाशनी, 50 लीटर यूज्ड आयल व 8 किलो लड्डू नष्ट किए गए
अभियान के तहत सी एम एच ओ सवाई माधोपुर डॉक्टर अनिल कुमार जैमिनी के नेतृत्व में फूड सेफ्टी ऑफिसर वेद प्रकाश पूर्विया व नितेश गौतम की टीम द्वारा कार्यवाही कर राजनगर स्थित अग्रवाल सोहन पपड़ी व नमकीन के गोदाम पर छापा मारा। गोदाम पर चारों और गंदगी मिली व गंदे नाले के किनारे सोहन पपड़ी बनाई जा रही थी तथा खाद्य सुरक्षा मानको की अनदेखी खुले आम की जा रही थी। वैध स्तर