खैरलांजी तहसील के ग्राम भण्डारबोडी निवासी रमेश नगपुरे एवं देवेंद्र नगपुरे ने प्रशासन और एक पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि उनके खेत में आने-जाने का पैतृक रास्ता संतोष लिल्हारे, जो पेशे से पटवारी है, द्वारा रोका गया था। यह मामला वर्तमान में तहसीलदार न्यायालय में विचाराधीन है। प्रकरण की जांच के दौरान तहसीलदार एवं पटवारी द्वारा मौके का निरी