रोटरी गिरिडीह द्वारा 18 वर्ष तक के गरीब बच्चों के किसी भी तरह के हृदय रोग या हृदय में छेद होने पर उनका ऑपरेशन रोटरी गिरिडीह गिफ्ट ऑफ लाइफ के सहयोग से कोच्चि में अमृता हॉस्पिटल में निशुल्क करवाएगी। इस प्रोजेक्ट के अध्यक्ष विजय सिंह और को चेयरमैन नंदन दारू ने शुक्रवार को 2 बजे रोटरी आई हॉस्पिटल में इसकी जानकारी दी।