गया टाउन सीडी ब्लॉक: रोहतास के यात्री का ट्रेन में छूटा पर्स गयाजी आरपीएफ ने सुरक्षित कराकर यात्री को सौंपा
गयाजी आरपीएफ पोस्ट की टीम ने ऑपरेशन अमानत के तहत ट्रेन पर यात्री के छुटे हुए एक पर्स को सुरक्षित किया सुपुर्द। इसकी जानकारी आज दिनांक 5 नवंबर बुधवार की दोपहर 2:00 बजे आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने देते हुए बताया। उक्त पर्स राहुल कुमार पिता मदन सिंह पता फतेहपुर पोस्ट कमात थाना दावत जिला रोहतास के रहने वाले का था जिसे सुरक्षित यात्री को सुपुर्द कर दिया गया।