खरगौन: जिला अस्पताल में प्रसव के नाम पर आशा कार्यकर्ता पर वसूली का आरोप, ₹5700 की मांग
खरगोन। जिला अस्पताल में प्रसव के नाम पर खुलेआम रुपए वसूले जाने का मामला सामने आया है। रविवार दोपहर 1 बजे पीड़िता बसंती बाई ने बताया कि बोरुटी निवासी उसकी बेटी से आशा कार्यकर्ता ने ऑपरेशन और ब्लड की जरूरत बताकर 5700 रुपए ले लिए, जबकि न तो ऑपरेशन हुआ न ब्लड चढ़ाया गया। पैसे मांगने पर आशा कार्यकर्ता ने मोबाइल बंद कर लिया।