ओरमांझी: मेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी के साप्ताहिक विशेष शिविर में शामिल हुए उपायुक्त
मेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे एनसीसी के सीनियर डिवीजन के तहत आयोजित सप्ताहिक विशेष शिविर में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री शामिल हुए। इस मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि एनसीसी न केवल एक प्रशिक्षण शिविर है, बल्कि यह युवाओं के चरित्र निर्माण का माध्यम है।