तुरकौलिया: जयसिंहपुर मौजे में न्यायालय के निर्देश पर शुक्रवार को एक वारंटी के घर कुर्की जब्ती कार्रवाई की गई
न्यायालय के निर्देश पर तुरकौलिया पुलिस शुक्रवार दो बजे वारंटी के घर कुर्की जब्ती कारवाई की गई। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि कुर्की की कारवाई जयसिंहपुर मौजे निवासी किशोरी माझी के घर पर हुई। उसके खिलाफ न्यायालय के द्वारा कुर्की जब्ती का वारंट टीआर नम्बर 1221/23 निर्गत हुआ था। उक्त कारवाई में तुरकौलिया पुलिस के पदाधिकारी,पुलिस बल व स्थानीय चौकीदार मौजूद।