BHU के इतिहास विभाग में राजशेखरसूरी कृत प्रबंध कोष के हिंदी अनुवाद का हुआ लोकार्पण
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में असम राज्य के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य शामिल हुए। लोकार्पित पुस्तक जैन विद्वान राजशेखरसूरी कृत प्रबंधकोष का 672 वर्षों के उपरांत सर्वप्रथम हिंदी भाषा में अनुवाद किया गया है।