प्रतापगढ़ विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा तपस संस्थान की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्राधिकरण के सचिव एवं सत्र न्यायाधीश केदारनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुखाड़िया स्टेडियम में बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।