रोहतक: रोहतक पुलिस ने फीडबैक के लिए QR कोड जारी किया, अब व्यवहार और कार्यशैली पर रहेगी नज़र
Rohtak, Rohtak | Nov 1, 2025 रोहतक पुलिस ने पुलिस थाने चौकी व पुलिस कर्मियों के आम लोगों से व्यवहार व काम करने के तरीके को लेकर QR कोड जारी किया है जिसमें आम जन QR कोड के माध्यम से पुलिसकर्मियों के व्यवहार व उनके तौर तारीख को दर्शाएगा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सभी पुलिस चौकी में क्यूआर कोड जारी किया