कटकमसांडी: दुर्गापूजा से पहले हजारीबाग प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 9100 किलो जावा महुआ नष्ट, 610 लीटर शराब बरामद
कटकमसांडी :दुर्गापूजा को देखते हुए जिला प्रशासन ने अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर चलाए गए अभियान में 9100 किलो जावा महुआ, 555 लीटर देशी और 55 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।कटकमसांडी के चट्टी गाँव में छापेमारी कर सुखराम मुंडा और विजय भुइयां के घर से 60 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। दोनों आरोपी फरार हैं।