कर्वी: चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र के गांव बराछी में बीती रात बंधक बना कर 10 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी
चित्रकूट के रैपुरा थाना अंतर्गत बराछी गांव में बीती सोमवार मंगलवार मध्यरात्रि 1:30 बजे धावा बोल कर लूट की है। पीड़ितों ने कथित तौर पर गांव के कुछ लोगो पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है ,पीड़ितो के अनुसार घर में परिवार को बंधक बनाकर अज्ञात असलहाधारी बदमाशों ने लगभग 10 लख रुपए की डकैती की है, यह घटना उस समय घटी जब परिवार के लोग सोए हुए थे,