बड़वाह: बड़वाह नगर पालिका परिषद की बैठक संपन्न, 29 विषयों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
बड़वाह नगर पालिका परिषद की विशेष बैठक बुधवार को नगर पालिका हाल मे सम्पन्न हुई।जिसमें नगर विकास के 29 विषयों पर चर्चा की गई एवं समस्त विषयों पर पार्षद श्रीमती जागृति नरेंद्र जायसवाल,श्रीमती नर्मदा बाई बद्री लाल पटेल,गणेश पटेल,श्रीमती विजयलक्ष्मी कृष्णपाल सिंह तोमर,रूपसिंह रावत,श्रीमती सीमा अनिल कानूनगो सहित पार्षदों ने सर्वानुमति से सभी प्रस्ताव पारित किए गए।