झांसी: झांसी में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कटेरा, मगरवारा समेत अन्य शराब के अड्डों से 390 लीटर अवैध शराब बरामद
Jhansi, Jhansi | Oct 16, 2025 दीपावली पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और आबकारी अधिकारियों के निर्देशन में आबकारी विभाग झाँसी ने अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। गुरुवार को उल्दन-अमानपुरा मार्ग, डेरा रेव, कटेरा, मगरवारा, चिरकना और गरौठा में दबिश दी गई। टीमों ने 390 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और 1800 किग्रा लहन मौके पर नष्ट कर दिया।