शिवपुरी में सब्जी व्यापार के नाम पर किसानों और थोक व्यापारियों से करीब ढाई करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी फिरासत अली पुत्र इलायक अली, उम्र 50 वर्ष, निवासी मोहल्ला खेड़ा बलायकोट शाहबाद, थाना शाहबाद, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश ने उधारी पर सब्जियां खरीदीं और भुगतान किए बिना फरार हो गया, जिससे लगभग एक सौ किसान और व्यापारी प्रभावित हुए हैं।