डुमरिया: चाईबासा: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने पर पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने सरकार को घेरा
चाईबासा के सरकारी अस्पताल में थेलेसिमिया से पीड़ित कई बच्चे जो अपना खून बदलवाने अस्पताल गया हुआ था उन बच्चों को एचाआईवी संक्रमित खून चढ़ा दिया गाया है जिससे उनकी जिन्दगी और जानलेवा बन गयी है| स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही को लेकर पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने मुख्य मंत्री और स्वस्थ मंद्त्री को कठघरे में खडा किया है |