सारंगपुर: सारंगपुर में कार्तिक मेले का राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, नपा अध्यक्ष पंकज पालीवाल व सीएमओ ने पूजन कर किया शुभारंभ
कपिलेश्वर मेले, जात्रा का रविवार शाम 5 बजे राज्यमंत्री गौतम टेटवाल नपा अध्यक्ष पंकज पालीवाल सीएमओ ज्योति सुनहरे ने पूजन ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया।जो 5 दिन चलेगा यह परंपरा 300 साल से चली आ रही । टी आई आकांक्षा हाडा ने कहा कि सुरक्षा केलिए अस्थाई चौकियां बनाई हे वही 24 घंटे नपा कर्मी तैनात रहेंगे।