दतिया: उनाव में मौत को हाथ में लेकर करनी पड़ती है पहुंज नदी पार, मुक्तिधाम व कब्रिस्तान नदी के उस पार होने दिक्कत #Jansamasya
Datia, Datia | Nov 8, 2025 दतिया जिले की प्रसिद्ध सूर्य नगरी उनाव के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं। यहां तीन साल से पहुंज नदी पर बनने वाला स्टॉप डैम और रपटा निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। इस अधूरे निर्माण के कारण ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, इस निर्माण कार्य को छह माह की अवधि में पूर्ण किया जाना था।