शुक्रवार की शाम 5 बजे पुलिस कार्यालय शामली से मिली जानकारी के मुताबिक कैराना कस्बा निवासी एक युवती शुक्रवार को अपनी मां के डांटने से आहत होकर मानसिक तनाव की स्थिति में घर से निकल गई थी। युवती ने यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या करने का मन बनाया था, लेकिन इसी बीच कैराना यमुना पुल पर पहुंचने पर पुलिस ने युवती को यमुना नदी में कूदने से पहले ही बचा लिया।