सैदपुर: रामदत्तपुर में पति से विवाद और पारिवारिक कलह के बाद विवाहिता ने पी लिया विषाक्त, हालत गंभीर
मारूफपुर क्षेत्र के रामदत्तपुर गाँव में एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह के चलते विषाक्त का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी हालत बुरी तरह बिगड़ने लगी तब जाकर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पता चलते ही परिवार के लोग बुरी तरह बदहवास हो गए। आनन-फानन में उसे लेकर परिजन सैदपुर सीएचसी गए। जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसका समुचित उपचार किया जा रहा है।