गुमला: दुंदुरिया में आग लगने से दंपति झुलसे, रिम्स के लिए रेफर किया गया
Gumla, Gumla | May 17, 2025 सदर थाना क्षेत्र के दुरदुरिया निवासी एक दंपति आंख से झुलस जाने की वजह से शनिवार को गंभीर रूप से जख्मी हो गए इसके बाद रिम्स रेफर का दिया गया।घटना के विषय में बताया जाता है कि गौरी उराव 48 वर्षीय व उसके पति रंथू उरांव 58 वर्षीय शनिवार को सुबह जब उठकर किचन में चाय बनाने के लिए गए गैस में लिक की वजह से चारों ओर गैस के रिसाव हो चुका था।जिस वजह से आग पकड़ लिया।