सिवनी: जिला स्तरीय जनसुनवाई में मिले 190 आवेदन, कलेक्टर शीतला पटले ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश
Seoni, Seoni | Oct 14, 2025 सिवनी कलेक्टर शीतला पटले की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में कुल 190 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अंजली शाह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने प्राप्त शिकायतों और आवेदनों की गंभीरता से सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।