नौहट्टा: नवहट्टा प्रखंड के सटर पंचायत के वार्ड 5 व 6 में कोसी नदी में समाए दर्जनों घर
प्राप्त जानकारी अनुसार नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के सातों पंचायत के वार्ड 5 व 6 में दर्जनों घर कोसी नदी में शामिल हुए । स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों को सिर्फ आश्वासन मिला है प्रतिनिधि के तरफ से कोई देखने के लिए नहीं आए हैं यह जानकारी रविवार को मिली है ।