मल्हारगढ़: खेत की मेड को लेकर विवाद, फावड़े और डंडे से मारपीट, पिपलियामंडी पुलिस ने मामला दर्ज किया
खेत की मेड को लेकर विवाद,फावड़े ओर डंडे से मारपीट,पिपलियामंडी पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज। घटना सेमली की है ।पुलिस ने 16 अक्टूम्बर को शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि सेमली में खेत की मेढ़ के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।सेमली निवासी अरुण पाटीदार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि खेत की मेढ़ की बात पर विवाद में बाबूलाल पिता चुन्नीलाल पाटीदार उसके पुत्र सतीश ने फावड