हिण्डौन: यूडीएच राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हिण्डौन के प्रहलाद कुंड में शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण किया, पट्टे किए वितरण
नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार झाबरसिंह खर्रा मंगलवार को करौली जिले के हिण्डौन सिटी में दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने हिण्डौन प्रहलाद कुंड में आयोजित शहरी सेवा शिविरों का 14 अक्टूबर मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण केे दौरान उन्होंने शिविरों में नागरिकों को मिल रही सेवाओं व उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।