कुलपहाड़: इंद्रहटा और बुधवारा गौशाला का जिले के कई अधिकारियों ने किया निरीक्षण, चिरही ना मिलने पर जताई नाराजगी, एडीएम भी रहे मौजूद
जिले में संचालित गौशालाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए अपर जिलाधिकारी (एडीएम) सुखबीर सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने इन्द्रहटा एवं बुधवारा गौशालाओं का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान इन्द्रहटा गौशाला में चिरही (पशुओं के चारे की व्यवस्था) न पाए जाने पर एडीएम ने कड़ी नाराज़गी जताई।निरीक्षण के समय एडीएम सुखबीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ.रंजन मौजूद।