पतरातू: सिरका कोलियरी कोयला स्टॉक में सीसीएल सुरक्षा दल व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर तीन बाइक जब्त की
सिरका कोलियरी कोयला स्टॉक स्थित सीसीएल सुरक्षा दल व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी चलाया, और इस बीच कोयला लादने आए तीन मोटरसाइकिल को पकड़ा गया, जिसमें हीरो होंडा स्प्लेंडर, पैशन प्रो, टीवीएस बाईक शामिल है, तीनों बाइकों को रामगढ़ थाना के हवाले कर दिया गया है, वहीं अवैध कोयला चुराने वाले फरार हो गए,इस कारवाई के बाद कोयला चोरों में हड़कंप व्याप्त हो गया।