चक्रधरपुर: नलिता, कोलचोकड़ा व केन्दो गांव में सेवा का अधिकार शिविर आयोजित, विधायक और डीसी ने की शिरकत
सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यकम के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत गुरुवार को चक्रधरपुर की नलिता, कोलचोकड़ा व केन्दो पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। इसका समापन गुरुवार शाम छह बजे किया गया। शिविर के दौरान मुख्य रूप से चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव,डीसी चंदन कुमार,एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी उपस्थित हुए।सेवा का अधिकार सप्ताह क