अजमेर: ज्ञान, गौरव और गोल्ड मेडल का संगम, 25 दिसंबर को अजमेर MDSU का दीक्षांत, छात्राओं का दबदबा, सूची वेबसाइट पर जारी
विश्वविद्यालय के प्रभारी ने शुक्रवार शाम 7 बजे बताया कि एमडीएस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इस बार शैक्षणिक उत्कृष्टता का भव्य सम्मान होगा। समारोह में कुल 39 गोल्ड मेडल और 2 चांसलर मेडल प्रदान किए जाएंगे। खास बात यह है कि 39 गोल्ड मेडल में 31 छात्राएं और 8 छात्र शामिल हैं, जबकि दोनों चांसलर मेडल भी छात्राओं को मिलेंगे। वर्ष 2024 के लिए माइक्रोबायोलॉज