बुदनी: नगर में बस की एजेंटी को लेकर एक व्यक्ति ने दूसरे से की मारपीट, मामला दर्ज
Budni, Sehore | Nov 27, 2025 बुदनी में बस की एजेंटी को लेकर एक व्यक्ति लक्की राजपूत ने दूसरे व्यक्ति लीलाधर किर को गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बुदनी पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। उपरोक्त जानकारी आज दिन गुरुवार को 8 बजे प्रदान की है।