रफीगंज: शाहपुर एवं परसडीह में पागल सियार ने आठ लोगों पर किया हमला, सभी घायल, CHC में हुआ इलाज
रफीगंज प्रखंड के शाहपुर एवं परसिया में घास काटने के दौरान एक पागल सियार ने सात महिला एवं एक पुरुष पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे सभी लोग घायल हो गए। घायलों ने रविवार को बताया कि बधार में सभी लोग घास काट रहे थे इसी दौरान पागल सियार ने हम लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। घायलों को उप प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव एवं परिजनों द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य