सहसवान: असलोर गाँव के दारा सिंह छुट्टा घायल गौवंशों की महरम पट्टी कर रहे हैं सेवा
थाना जरीफनगर के गाँव असलोर के दारा सिंह छुट्टा घायल गौ वंशो की मरहम पट्टी कर सेवा कर रहे है। खेतों में तारकसी होने की वजह गौ वंश घायल हो जाते है। उन्होंने बताया गौ रक्षा दल के सदस्य घायल गौ वंशो को ढूढ़कर मरहम पट्टी कर गौ वंशो की सेवा कर रहे है।