ढीमरखेड़ा तहसील में नवगठित नगर परिषद उमरियापान ने देश में एक अनोखी और ऐतिहासिक मिसाल कायम की है। उमरियापान संभवतः देश की पहली ऐसी नगर परिषद बन गई है, जहां सभी 15 वार्डों का नाम भारत के परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा गया है। मध्यप्रदेश के असाधारण राजपत्र में 31 दिसंबर 2025 को वार्डों के विस्तार क्षेत्र और नामकरण की अधिसूचना का विधिवत प्रकाशन किया गया