दुल्हिन बाज़ार: दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के बारा गांव में आहार में डूबने से युवक की मौत
थाना क्षेत्र के बारा गांव में आहार में डूबने से एकलगभग 18वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने गया था जहां वह ज्यादा गहरे पानी में चला गया दोस्तो ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग सफल नहीं हो सके। जिसके स्थानीय थाने कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर एन डी आर एफ कि टीम को बुलाकर खोजबीन शुरू किया जिसके बाद शव बरामद किया गया।