दतिया: सरकारी जमीनों पर जिला प्रशासन सख्त, रामनगर, चितुवा व डगरई में लगवाए बोर्ड, खरीद-फरोख्त की तो होगी जेल
Datia, Datia | Sep 14, 2025 दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर एसडीएम संतोष तिवारी ने पटवारियों को भेजकर सरकारी जमीनों पर बोर्ड लगवा दिए है। सरकारी जमीनों पर बोर्ड लगाकर लिखा गया है कि यह जमीन सरकारी है। रविवार शाम 06 बजे SDM संतोष तिवारी ने बताया कि रामनगर में सर्वे नं. 538, 549 चितुवां में सर्वे नंबर 154, 67 व ग्राम डगरई में सर्वे नंबर 216/1, 50 व 52/1/2/1/1 है।