पखांजूर: पी.व्ही. 112 गाँव के गरीब परिवारों के राशन कार्ड अचानक हुआ बंद,ग्रामीणों में रोष#jansamasya
ग्राम पंचायत हरंगढ़ अंतर्गत पी.व्ही. 112 गाँव से एक चिंताजनक मामला सामने आया है। गाँव के ग्रामीणों ने एसडीएम पखांजूर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनके गाँव के करीब 20 से 25 लोगों के राशन कार्ड बिना किसी पूर्व सूचना या जांच के अचानक निरस्त कर दिए गए हैं। इनमे लगभग 14 गरीब और जरूरतमंद परिवार शामिल है, जिनकी आजीविका का मुख्य सहारा ही सरकारी राशन पर हैं।