राजाखेड़ा: राजाखेड़ा में ततैया टीम सक्रिय, 16 लाख बकाया पर 30 बकायादारों के कनेक्शन काटे, 10 हीटर जब्त कर 9 लोगों पर ₹3 लाख का मामला दर्ज
राजाखेड़ा में ततैया टीम फिर सक्रिय: 16 लाख बकाया पर 30 बकायादारों के कनेक्शन काटे, 10 हीटर जब्त कर 9 लोगों पर 3 लाख का जुर्माना राजाखेड़ा (धौलपुर)। बिजली विभाग की ततैया टीम ने एक बार फिर क्षेत्र में सक्रिय होकर बकायादारों और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 16 लाख रुपये की बकाया राशि वाले 30 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए। इसक