सैदपुर: करंडा पुलिस ने फरार चल रहे शातिर बदमाश को अवैध तमंचे के साथ दबोचा
विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल रहे और BNS व आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे एक शातिर बदमाश विशाल यादव उर्फ बिट्टू को अवैध तमंचे के साथ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में करंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ। छानबीन में उसके विरुद्ध पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज पाए गए, जिनमें वह फरार चल रहा था।