बंगाणा: मझेड़ में भतीजे के डंडों से घायल चाचा का पीजीआई में चल रहा उपचार, पुलिस ने हमलावर से की पूछताछ
Bangana, Una | Oct 1, 2025 मझेड़ गांव में जमीन विवाद के चलते डंडो के हमले से घायल गुरदेव सिंह का पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार जारी है। जहां गुरदेव सिंह का सफल आप्रेशन हुआ, जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं इधर हमलावर भतीजे शशिपाल को बंगाणा पुलिस ने मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बुधवार शाम एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मामले की पुष्टि की है।