उचेहरा: वनाधिकार के तहत मिली आराजी में जुताई के दौरान वन कर्मियों ने आदिवासी कृषक से की मारपीट
वन परिक्षेत्र कार्यालय नागौद अंतर्गत आने वाले परसमनिया पहाड़ के जंगल की कटाई वन कर्मियो की मिली भगत से पहले ही हो चुकी है।शेष जंगल वनाधिकार के नाम पर वर्ष 2019 के बाद से काटा गया है।लेकिन नंदलाल कोल के साथ कुछ अन्य आदिवासी कृषको को वर्ष 2006 में वनाअधिकार के तहत पट्टा मिला है।लेकिन वह कर्मियों ने मारपीट कर सादे कागज में कराया हस्ताक्षर।