कुडू: केरल में कुडू जोंजरो गांव के परमेश्वर टोप्पो की चाकू मारकर हत्या, शव लाने के लिए परिजन परेशान
Kuru, Lohardaga | Oct 13, 2025 जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र के जिंगी पंचायत के जोंजरो गांव के युवक परमेश्वर टोप्पो की केरल में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव केरल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पड़ा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार अपराह्न लगभग 3 बजे केरल पुलिस ने परिजनों को इस घटना की सूचना दी। मृतक के परिजन युवक का शव लाने के लिए परेशान हैं।