नवीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना अन्तर्गत मझिआवां सोन दियारा, महुआव सोन दियारा, हरखु बिगहा सोन दियारा, तेतरहट सोन दियारा, कंकेर सोन दियारा में ड्रोन के माध्यम से छापामारी की गई जिसमें भारी मात्रा में अवैध चुलाई शराब और जावा महुआ बरामद करते हुए विनष्ट किया गया तथा कई शराब भठियों को ध्वस्त किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार चौधरी ने सोमवार को बताया कि आ