चित्तौड़गढ़: पुठोली में युवक ने चाकू से हमला कर अपनी बहन की जान लेने की कोशिश की, SP के समक्ष परिवाद पेश कर लगाई गुहार
पुठोली में एक युवक ने चाकू से हमला कर अपनी बहन की जान लेने की कोशिश की. परिवार के लोगों ने बीच बचाव कर उसे बचा लिया. इस मामले में गंगरार पुलिस को सूचना देते हुए 30 वर्षीय कौशल्या पत्नी नारायण सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष फ़रियाद लगाई गई. उसने परिवाद में कहा कि वह अपनी सांस और मां के साथ पुठोली अपनी मौसी के घर गई थी जहाँ......