महेशपुर: महेशपुर विधायक ने मुर्गाडांगा व असकंधा समेत कई गांवों का दौरा किया, लोगों की समस्याओं से अवगत हुए
महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफ़न मरांडी ने शनिवार तीन बजे करीब कई गांवों का दौरा किया. विधायक ने असकंधा चौक व मुर्गाडांगा चौक पहुंचे. जहाँ उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुआ. विधायक ने ध्यानपूर्वक सुना और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.