कोतवाली थाना क्षेत्र के पट्ठापुरा में हुए सनसनीखेज हत्याकांड से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो रविवार सुबह करीब साढ़े 09 बजे सामने आया, जो तेजी से वायरल हो गया। वायरल फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भागते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे थे और वारदात के बाद फरार हो गए।